कनाडा में 171 बच्चों की कब्र मिलीं, इस कृत्य को लेकर पॉप जता चुके हैं दुःख
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
कनाडा के ओन्टारियो में एक इमारत के नीचे 171 बच्चों की कब्र मिलीं। इन बच्चों को 19वीं सदी में जबरन चर्च के स्कूलों में डाला गया था। मूल निवासियों के समूह ने कब्रों का पता लगाया। कनाडा के मूल निवासी वो लोग हैं, जो अंग्रेजों के कब्जे के पहले से वहां रह रहे थे। बता दें, कनाडा में मई 2021 से मूल निवासियों के बच्चों की कब्र मिल रही हैं।