किश्तवाड़ में पिघल रहे ग्लेशियर, 20 सालों में 6 नई झीलें बनीं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कई ग्लेशियर पिघल रहे हैं। जिसका असर यह है कि यहां बीते 20 सालों में 6 नई झीलें बन गई हैं। यहां बाढ़ की आशंका बनी हुई है। ग्लेशियर पिघलने का मुख्य कारण ग्लोबल वार्मिंग है। वाड़वान के बुट बेसिन के ब्रह्मा और अर्जुन ग्लेशियर में चार झीलें और पाडर मचेल से 12 किलोमीटर दूर बुट बेसिन के बुजवास ग्लेशियर में दो झीलें बन चुकी हैं।