फ्रांस के सरकारी स्कूल में अबाया पहनकर नहीं जा सकेंगी लड़कियां
Kapil Chauhan
News Editor![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/08/28/1693205275.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: opindia
फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने हाल ही में जानकारी दी है कि सरकारी स्कूलों में छात्राओं के अबाया पहनने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। अबाया पूरी लंबाई वाला ढीली-ढाली एक पोशाक है जिसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं। फ्रांस ने इससे पहले स्कूलों में हेडस्कार्फ पहने पर प्रतिबंध लगा दिया था और इतना ही नहीं 2010 से फ्रांस में सार्वजनिक रूप से पूरे चेहरे पर नकाब पहनने पर प्रतिबंध लगा है ।