साढ़े तीन घंटे में तय होगा गाजियाबाद-कानपुर का सफर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Swarajyamag
हरित राजमार्ग नीति के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 380 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। आबादी क्षेत्र से दूर यह फोर लेन राजमार्ग दस जिलों से होकर गुजरेगा। डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी भोपाल की लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंट एजेंसी को दी गई। इससे साढ़े तीन घंटे में गाजियाबाद से कानपुर का सफर पूरा हो जाएगा। अभी गाजियाबाद से कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-91) है। इसकी लंबाई 468 किलोमीटर है।