x

जेनेटिक टेस्टिंग घोटाला: भारतीय अमेरिकी लैब मालिक 447 करोड़ डॉलर की हेराफेरी का दोषी सिद्ध

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: ipleaders

अटलांटा के एक भारतीय अमेरिकी लैब मालिक पर जेनेटिक टेस्टिंग घोटाले में दोष सिद्ध हुआ। LabSolutions LLC के मालिक मीनल पटेल पर मेडिकेयर को धोखा देने और 447.54 करोड़ अमेरिकी डॉलर की हेराफेरी का आरोप था। मीनल पटेल ने रोगियों को बताया था कि उनके पैकज में महंगे कैंसर आनुवांशिक टेस्ट भी शामिल हैं। मीनल पटेल ने यह साजिश पेसेंट ब्रोकर, टेलीमेडिसिन कंपनियों और कॉल सेंटरों के साथ मिलकर रची।