थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मंजूरी मिली, ऐसा करने वाला एशिया का तीसरा देश बना
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिल गई है। थाईलैंड की नेशनल असेंबली (संसद) के उच्च सदन सीनेट में मंगलवार को बहुमत से इस विधेयक को मंजूरी दी गई। रॉयटर्स के मुताबिक, थाईलैंड में यह कानून लागू होने से वह दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला इकलौता देश बन गया है। विधेयक को थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न की औपचारिक स्वीकृति मिलने के बाद इसे सरकारी राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।