विदेश मंत्रालय का दावा- रूस में युद्ध लड़ने को मजबूर कई भारतीयों को छुड़ाया गया
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
रूसी सेना में सहायक कर्मियों के रूप में काम कर रहे भारतीयों को जल्द 'कार्यमुक्त' करवाने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय रुस के संपर्क में हैं। विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे को प्रतिबद्धता के साथ उठाया जा रहा है और कई भारतीय नागरिकों को रूस की सेना ने छोड़ भी दिया है। मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों को गलत बताया, जो रूसी सेना से 'कार्यमुक्ति' के लिए मदद मांगने वाले भारतीयों के लिए अलग कहानी पेश कर रहे थे।