पहली बार स्वदेशी आईएनएस विक्रांत पर दो लड़ाकू विमान हुए लैंड
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India TV news
नौसेना के पायलटों ने पहली बार स्वदेशी आईएनएस विक्रांत पर दो लड़ाकू विमानों कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और मिग-29K के जरिए सफल लैंडिंग की। बता दे, पीएम मोदी ने 2 सितंबर 2022 को कोच्चि शिपयार्ड में भारत के पहले मेड इन इंडिया एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत को नौसेना में शामिल किया था। दूसरी तरफ, नेवी के वाइस चीफ वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाडे ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल और बड़ी उपलब्धि है।