इतिहास में पहली बार ड्रग ट्रायल में हर मरीज को मिला कैंसर से छुटकारा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एक ट्रायल के बाद दावा किया गया कि 18 रेक्टल कैंसर रोगियों को छह महीने तक एक ही दवा दी गई। जिसके चलते प्रत्येक रोगी में कैंसर पूर्णतः समाप्त हो गया। डॉस्टरलिमेब प्रयोगशाला द्वारा निर्मित अणुओं वाली एक दवा है, जो मानव शरीर में सब्सीट्यूट एंटीबॉडी के रूप में कार्य करती है। शारीरिक परीक्षणों जैसे एंडोस्कोपी, पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी या पीईटी स्कैन या एमआरआई स्कैन में भी कैंसर नहीं मिला।