यमन के हिंसा ग्रस्त दक्षिणी प्रांत अब्यान में संयुक्त राष्ट्र के 5 कर्मचारियों का अपहरण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: 24 news hd
हाल ही में यमन के हिंसा ग्रस्त दक्षिणी प्रांत अब्यान में संयुक्त राष्ट्र के 5 कर्मचारियों का अपहरण कर लिया गया है। यमन के लिए रेजिडेंट एवं मानवीय समन्वयक के वरिष्ठ संचार सलाहकार रसेल गीकिए ने बताया कि फील्ड मिशन पूरा करने के बाद कर्मचारी अदन लौट रहे थे। बता दें अपहरण करने वाले अल कायदा की यमन शाखा के सदस्य थे। वह कर्मियों को अज्ञात स्थान पर ले गए।