नौसेना की तीन महिला पायलटों का पहला बैच तैयार, समुद्री अभियानों को देंगी अंजाम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: twitter
भारतीय नौसेना ने पहली बार तीन महिला पायलटों का एक बैच तैयार किया है। ये पायलट डॉर्नियर एयरक्राफ्ट से समुद्री टोही अभियानों को अंजाम देंगी। इस बैच में लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा, लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप और लेफ्टिनेंट शिवांगी शामिल हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'तीनों महिला पायलट 27वें डॉर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स में भाग लेने वाले छह पायलटों में शामिल थीं। रियर एडमिरल जॉर्ज ने इन पायलटों को अवार्ड दिए।