ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग, सिडनी की हवा खतरे के स्तर से 11 गुना ऊपर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के जंगलों में महीनों से लगी आग घातक हुई। आलम ये है कि सिडनी धुएं के आगोश में है। वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे के स्तर से 11 गुना ऊपर है। शहर में इतना धुआं है कि इससे घरों और ऑफिसों में लगे फायर अलॉर्म एक्टिव होकर बज रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स में आग और गर्मी से सूखे जैसे हालात बने। 2,200 दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे।