x

स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट: उत्तराखंड और हिमाचल के 6,785 हेक्टेयर जंगलों में लगी आग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: eos

उत्तराखंड और हिमाचल के जंगलों की आग ने अब तक दोनों राज्यों में 6,785 हेक्टेयर जंगलों को चपेट में लिया। स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2022 के मुताबिक, भारत में नवंबर 2020 से जून 2021 के बीच जंगलों में आग की 3,45,989 घटनाएं घटीं। जबकि इसी अवधि में 2018-19 में 2,58,480 घटनाएं घटीं। उत्तराखंड में इस मौसम में दावानल की 1,992 घटनाओं में 2,785 हेक्टेयर से अधिक वन-क्षेत्र को नुकसान पहुंचा।