हरी नगर के PG में लगी आग, बालकनी से कूदे छात्र
Shortpedia
Content Team
दिल्ली में हरी नगर इलाके के एक पेइंग गेस्ट (PG) में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही इमारत में हड़कंप मच गया। हिंदुस्तान के मुताबिक, हादसे के समय PG में कई छात्र थे। आग लगने के बाद कुछ छात्रों ने बालकनी से कूदने की कोशिश की। हालांकि, किसी को चोट नहीं आई है। आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने कई छात्रों को कूदने से रोका।