गेम जोन में वेल्डिंग के कारण लगी थी आग, देखें वीडियो
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
शनिवार शाम लगभग 4 बजे गेमिंग जोन में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 बच्चे शामिल रहे। गर्मियों की छुट्टी और शनिवार को वीकेंड डिस्काउंट के तहत 99 रुपये का टिकट मिलने से हादसे के समय गेमिंग जोन पूरा भरा हुआ था। पीड़ितों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना नामुमकिन है और DNA टेस्ट कराकर उनकी पहचान की जाएगी। गुजरात हाई कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है।