लगातार तीसरी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड- रिपोर्ट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
UN ने फिनलैंड को लगातार तीसरे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि हुई। रिपोर्ट में दुनियाभर के करीब 153 देशों में हैप्पीनेस के लेवल को लेकर लोगों से जानकारी मांगी गई थी। GDP, सामाजिक समर्थन, व्यक्तिगत आजादी और भ्रष्टाचार के मामलों के आधार पर फिनलैंड ने लगातार तीसरी बार बाजी मारी है। लिस्ट में भारत का स्थान 144वां है।