म्यांमार में विद्रोह के आह्वान के बाद कम से कम 15 की मौत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Today
सरकारी सैनिकों और प्रतिरोध बलों के बीच जुलाई के बाद से म्यांमार की कुछ सबसे घातक लड़ाई में कई किशोरों सहित 15 से 20 ग्रामीण मारे गए हैं, एक ग्रामीण और स्वतंत्र मीडिया की रिपोर्ट के आधार पर ये बताया गया। लड़ाई तब छिड़ गई जब म्यिन थार और आसपास के पांच अन्य गांवों में क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए चार सैन्य वाहनों में 100 से अधिक सैनिक पहुंचे।