पिता और बेटे ने मिलकर बनाया दुनिया का सबसे तेज ड्रोन, बना विश्व रिकॉर्ड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ड्रोन एक उड़ने वाला उपकरण है, जिस रिमोट द्वारा नियंत्रित किया जाता है और आमतौर पर इनकी गति 70-100 किमी/घंटा होती है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के वेस्टर्न केप में रहने वाले ल्यूक बेल और उनके पिता माइक ने मिलकर दुनिया का सबसे तेज ड्रोन बनाया है, जिसकी औसत गति 480.23 किमी/घंटा है। पिता और बेटे के जोड़े ने यह ड्रोन बनाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।