Facebook ने कपल्स के लिए चैटिंग ऐप 'Tuned' किया लॉन्च
Shortpedia
Content Team![Facebook launches chatting app Tuned for couples Facebook launches chatting app Tuned for couples](https://assets.shortpedia.com/uploads/2020/04/08/1586353676.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: shortpedia
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कपल्स के लिए नया चैटिंग एप Tuned लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए कपल्स चैटिंग करने के साथ-साथ तस्वीरें-म्यूजिक साझा कर पाएंगे। फिलहाल, यह ऐप IOS प्लेटफॉर्म पर मौजूद है और इसे अभी कनाडा के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आने की अभी जानकारी नहीं है। इसमें म्यूजिक, लव नोट्स, फोटो, वाइस नोट और अपनी बातें साझा करने की सुविधा मिलेगी।