Facebook ने आपत्तिजनक कंटेंट के लिए बनाया खुद का 'ओवरसाइट बोर्ड'
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
फेसबुक ने एक 'ओवरसाइट बोर्ड' बना लेने की घोषणा की। जो बिलकुल 'सुप्रीम कोर्ट' की तरह काम करेगा। ये बोर्ड 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' और ह्यूमन राइट्स के आधार पर फैसले लेगा। इसका मकसद इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कंटेंट पॉलिसी को मॉडरेट करना और इससे जुड़े फैसले लेना होगा। यह ओवर साइटबोर्ड फैसले लेगा कि किस तरह का कंटेंट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रह सकता है और कौनसा कंटेंट हटाना है।