Windows 10 में 28 फरवरी से काम नहीं करेगा Facebook ऐप
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Windows 10 के लिए लॉन्च ऐप को फेसबुक 28 फरवरी 2020 से बंद कर देगा। इसकी जानकारी एक यूजर को फेसबुक द्वारा ईमेल कर के दी गई। वहीं Windows 10 कंप्यूटर में वेब ब्राउजर के जरिए फेसबुक ऐक्सेस करने वालों के लिए इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक फेसबुक ने कहा ‘बेस्ट एक्सपीरिएंस के लिए आप Windows Edge सहित दूसरे ब्राउजर का लेटेस्ट और अपडेटेड वर्जन यूज करें।