पूर्व पादरी बाल यौन शोषण के 72वें मामले में दोषी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Nzherald
ऑस्ट्रेलिया में एक पूर्व पादरी 89 का जेराल्ड रिड्सडेल बाल यौन शोषण के 72वें मामले में दोषी साबित हुआ। वह 1994 से 39 साल की जेल में सजा काट रहा है। नया अपराध साबित होने पर उसकी सजा और बढ़ सकती है। उन्होंने 1961 से 1988 तक उसके चर्च व स्कूल आने वाले बच्चों का बड़ी संख्या में यौन शोषण किया। उसे सजा सुनाने के लिए 15 अगस्त को अदालत लाया जाएगा।