x

विशेषज्ञों ने 3.80 करोड़ साल पुराने सांपों के जीवाश्म के जरिए खोजी एक नई प्रजाति

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

अमेरिका के व्योमिंग नामक राज्य के विशेषज्ञों ने सापों की एक नई प्रजाति कि पहचान की है। लगभग 38 मिलियन वर्ष (करीब 3.80 करोड़ साल) पहले मरे 3 सांपों की पहचान सालों से एक रहस्य बनी हुई थी। ये तीनों सांप एक दुसरे से लिपटकर मरे थे और उनके कंकाल भी आपस में लिपटे हुए थे। विशेषज्ञों ने बताया कि सांप आधुनिक समय के बोआ से संबंधित हैं और एक नई वर्णित प्रजाति के हैं, जिसे हाइबरनोफिस ब्रेथौपटी कहते हैं।