देशभर में लागू होगी ईएसआई योजना, खुलेंगे 3 और मेडिकल कॉलेज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: medical buyer
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने फैसला किया कि उसकी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022 के अंत तक पूरे देश में लागू होगी। अभी ये योजना पूरी तरह से 443 जिलों में और 153 जिलों में आंशिक तौर पर लागू है। कुल 148 जिले अभी योजना के दायरे में नहीं आते हैं। पालघर, सतारा, पेन, जलगांव, चाकन, पनवेल, हिसार, सोनीपत, अंबाला, रोहतक, चेंगलपट्टू, इरोड, मुरादाबाद, गोरखपुर, तुमकुरु और उडुपी में 23 नए 100-बेड क्षमता वाले अस्पताल खुलेंगे।