यूपी में महिला कर्मियों को कार्यस्थल पर इस वक्त तक नहीं रोक सकेंगे नियोक्ता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: She the people
महिला सुरक्षा के मद्देनजर यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत, अब शाम सात बजे के बाद और सुबह छह बजे से पहले ड्यूटी के लिए महिला कर्मियों को बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी कारखानों में महिला कर्मचारियों के नियोजन के संबंध में नई व्यवस्था लागू होगी। वहीं नियोक्ता के कहने पर कार्य करने से इंकार करने पर किसी भी महिला को काम से हटाया नहीं जाएगा।