x

हिमालय से भी पुराना है पूर्वी-एशिया का मॉनसून, 145 मिलियन वर्ष पहले हुई थी शुरुआत

Prajjval Tripathi

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Science Advances में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व-एशियाई मॉनसून हिमालय पर्वत से भी पुराना है। रिपोर्ट की मानें तो यह मॉनसून 145 मिलियन साल पुराना है। पिछले कई सालों से ऐसा माना जाता था कि मॉनसून 23 मिलियन साल पुराना है और यह तिब्बतन पठार के बनने के बाद ही अस्तित्त्व में आया लेकिन अब इस बात को गलत साबित कर दिया गया है और इसका तिब्बतन पठार या CO2 से कोई लेना देना नहीं है।