x

एक के बाद एक फिलिपींस में एक दिन में दो बार आया भूकंप

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Business Standard

फिलिपींस में बुधवार शाम दो भूकंप आए। एक भूकंप की 6.1 तीव्रता रही, इसका केंद्र न्यू बतान टाउन एरिया बताया गया। भूकंप का असर देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादा रहा। कुछ देर बाद बेबेग में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। गनीमत रही कि दोनों भूकंप में कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलिपींस रिंग ऑफ फायर में आता है। जिसका मतलब यह है कि यहां भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है।