तुर्की के अंकारा में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Apa az
तुर्की के अंकारा में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस लगे। इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई। झटके इतनी तेज थे कि राजधानी अंकारा, इस्तांबुल और आस-पास के इलाकों में रह रहे लोग दहशत में घर से बाहर निकल आए। बता दें, भूकंप का केंद्र दुजसे प्रांत के गोलकाया में आया। ये शहर इस्तांबुल से 200 किलोमीटर दूर है।