जापान में फिर आया भूकंप, 6.0 रही तीव्रता
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
जापान में नए साल के दिन आए जोरदार भूकंप के बाद मंगलवार को फिर से भूकंप के तेज झटके लगे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी की ओर से भूकंप के बाद अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। भूकंप का केंद्र होंशू का पश्चिमी तट बताया जा रहा है। इससे पहले रविवार को भी जापान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगे थे, जिनकी तीव्रता 5.0 थी।