200 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, 4 नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़ा बड़ा खुलासा करते हुए नाइजीरिया के 4 नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त ने गुरुवार को बताया कि टीम ने एक किराए के मकान में छापा मारकर करीब 26 किलोग्राम 'मेथिलीन डाइऑक्सीफेनथाइलामाइन' (MDMA) बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने 50 करोड़ रुपये का कच्चा माल बरामद किया, जिससे चारों आत्याधुनिक तरीके से MDMA बनाते थे।