डार्कनेट से देशभर में हो रही थी नशीले पदार्थों की सप्लाई, अब हुआ भंडाफोड़
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic times
एनसीबी ने आज डार्क वेब के जरिए बड़े ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में सिंथेटिक रसायन एलएसडी यानी लिसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड जब्त किया है। इसके इस्तेमाल से हैलुसिनोजन होता है। डार्कनेट एक हिडन इंटरनेट प्लेटफार्म है, जो प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से दूर द ओनियन राउटर की मदद से नशीले पदार्थों की बिक्री और अश्लील पदार्थों की सप्लाई करता है।