वाशिम में कुत्ते ने 3 बच्चों समेत 8 पर हमला किया, लोगों ने पीट-पीटकर मारा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
महाराष्ट्र के वाशिम में कुत्ते के हमला करने से नाराज लोगों ने उसको पीट-पीटकर मार डाला। कुत्ता इलाके में लोगों को घूम-घूमकर काट रहा था। स्थानीय मराठी मीडिया के मुताबिक, जिले के रिसोड शहर के अलग-अलग इलाकों में कुत्ते 8 लोगों को निशाना बनाया, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। उनके घर के सामने खेलते समय कुत्ते ने काटा। इसके अलावा एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है।