महिला को डॉक्टर बार-बार समझते रहे शराबी, जबकि असल में थी दुर्लभ बीमारी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
दरअसल, इस 50 वर्षीय महिला को 2 साल में 7 बार एमरजेंसी वॉर्ड में ले जाना पड़ा था, जहां डॉक्टर उन्हें बताते रहे की वह नशे में हैं। हालांकि, महिला का दावा है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी शराब नहीं पी थी। टोरंटो विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. राहेल जेवुडे ने बताया, "उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उनका धर्म शराब पीने की अनुमति नहीं देता है और उसके पति ने भी माना कि वह शराब नहीं पीती थी।"