Instagram पर डायरेक्ट मैसेज सपोर्ट हुआ रोलआउट, बिना ऐप के होंगे मैसेज
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
Facebook ने Instagram की वेबसाइट पर डायरेक्ट मैसेज सपोर्ट को रोलआउट किया है। इससे यूजर्स बिना ऐप के ही अपने दोस्तों को डायरेक्ट मैसेज कर पाएंगे। इस फीचर को पिछले काफी समय से टेस्ट किया जा रहा था और अब आखिरकार इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब यूज़र्स देश के किसी भी कोने से डेस्कटॉप के जरिए ही Instagram पर डायरेक्ट मैसेज कर पाएंगे।