डायनासोर का 22 फीट लंबा कंकाल नीलामी में 47 करोड़ रुपये में बिका
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
टायरानोसॉरस रेक्स प्रजाति के गोर्गोसॉरस का कंकाल नीलामी के दौरान 47 करोड़ रुपए से अधिक में बिका। हालांकि, ऑक्शन हाउस ने इस कंकाल को खरीदने वाले की पहचान उजागर नहीं की है। यह कंकाल करीब 10 फीट ऊंचा और 22 फीट लंबा है। करीब 7.7 करोड़ साल पहले उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी क्षेत्र में पाए जाने वाले गोर्गोसॉरस का यह कंकाल 2018 में अमेरिका के मोंटाना में खोजा गया था।