मंकीपॉक्स के मरीजों में दिख रहे डिप्रेशन, भ्रम, सिरदर्द और सीजर जैसे लक्षण
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The Federal
दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 47 हजार मरीजों में अलग-अलग तरह के संक्रमण ने विशेषज्ञों की परेशानी बढ़ाई। कई संक्रमितों में परंपरागत लक्षणों के उलट मच्छर के काटने का निशान, मुंहासे नजर आए तो कुछ के शरीर पर स्पष्ट घाव न होने के बावजूद उन्हें निगलने और मल-मूत्र त्यागने में बहुत तेज दर्ज हो रहा था। इसके अलावा, कुछ संक्रमितों में सिरदर्द, अवसाद, भ्रम और सीजर जैसी तकलीफें भी उभरी हैं।