मणिपुर में उठी राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Sakshipost
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग उठ रही है। यह मांग मणिपुर की 9 कुकी जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाली जोमी काउंसिल संचालन समिति ने की। उधर, मैतेई समुदाय के एक संगठन ने केंद्र से कुकी समुदाय से बातचीत न करने की अपील की। जोमी-कुकी संगठन ने राज्य में आदिवासियों और गैर आदिवासियों के बीच जारी संघर्ष के स्थायी समाधान के लिए प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की भी मांग की।