चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में डेल्टा वेरिएंट मिला, पूर्ण पाबंदी के बाद टेस्टिंग शुरू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
चीन का गुआंगडॉन्ग प्रांत महामारी की चपेट में आया। डेल्टा वेरिएंट मिलने के बाद यहां पूर्ण पाबंदी लगी और टेस्टिंग शुरू हुई। बता दें डेल्टा वेरिएंट 70 से अधिक देशों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। डब्ल्यूएचओ ने इसके प्रति पूरी दुनिया को आगाह करते हुए इसको पहले वाले सभी स्ट्रेन की तुलना में अधिक घातक बताया है। ब्रिटेन में इस वायरस के चलते नए मामले काफी बढ़े हैं।