82 किलोमीटर लंबा होगा दिल्ली-मेरठ का रैपिड मेट्रो-रेल प्रोजेक्ट, तैयारियां अपने अंतिम चरण में
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
82Km लंबे दिल्ली-मेरठ रैपिड-रेल प्रोजेक्ट की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इसके तहत दिल्ली से मेरठ तक रैपिड-रेल के 30 ट्रेनसेट और मेरठ मेट्रो के 10 ट्रेनसेट चलेंगे। ट्रेनसेट का जिम्मा गुजरात स्थित बॉम्बिर्डियर कंपनी को लगभग 25 अरब में दिया गया है। लक्ष्य के अनुसार 2025 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली से मेरठ तक का सफर 1 घण्टे से कम समय मे पूरा हो जाएगा।