स्थापना की पहली छमाही में ही रक्षा कम्पनियों ने किया 8,400 करोड़ से अधिक का कारोबार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: the hindu business line
रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई 7 नई रक्षा कंपनियों ने स्थापना की पहली छमाही में ही 8,400 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। कम्पनियों ने केंद्र से करीब 7.75 हजार करोड़ लेकर व्यापार शुरू किया था। इन सात कंपनियों में से वाईआईएल को छोड़कर, शेष छह कंपनियों एमआईएल, अवनी, एडब्लूई इंडिया, टीसीएल, आईओएल और जीआईएल ने लाभ दर्ज किया है।