टाइटन पनडुब्बी का मलबा 6 दिन बाद महासागर से निकला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने गई टाइटन सबमरीन का मलबा 6 दिन बाद बुधवार को मिला। इसे कई टुकड़ों में कनाडा के सेंट जॉन पोर्ट पर लाया गया। 18 जून को यह सबमरीन अटलांटिक महासागर में 12,000 फीट नीचे गई थी। उसके बाद लापता हो गई। चार दिन बाद 22 जून को इसका मलबा टाइटैनिक जहाज से 1,600 मीटर दूर मिला था। इसमें पायलट और 4 टूरिस्ट सवार था।