चीन में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 74 हुआ, 26 अभी-भी लापता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: press democrat
पश्चिमी चीन में इस सप्ताह आए भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 74 हुई, वहीं 26 लोग लापता हैं। कोरोना संक्रमण के चलते यहां लॉकडाउन लगा है। जिसके चलते लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने के बावजूद घरों से बाहर निकलने की आजादी नहीं है, इससे लोगों में काफी रोष है। सोमवार को सिचुआन प्रांत की लुडिंग काउंटी में आए भूकंप से राजधानी चेंगदू में भी काफी नुकसान हुआ।