नशे से मौत पर कब्रिस्तान में भी नहीं मिलेगी जगह, असम में लिया गया फैसला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
असम के मोरीगांव की एक कब्रिस्तान कमेटी का कहना है- उन लोगों को दफन करने की जगह नहीं देंगे, जिनकी मौत ड्रग्स या नशे से हुई। फैसला अवैध ड्रग्स बेचने वालों पर भी लागू होगा। फैसले को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पिछले दो साल में 1,430 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त हुए। 9,309 तस्कर गिरफ्तार हुए। 420 एकड़ भांग और अफीम की खेती तबाह की गई।