साइक्लोन मोका का लैंडफॉल, 3 की मौत, रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप तहस-नहस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: phys
साइक्लोन मोका ने रविवार को म्यांमार-बांग्लादेश के तट पर लैंडफॉल किया। इसकी वजह से म्यांमार और दक्षिण पूर्वी बांग्लादेश में घरों और पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा। म्यांमार के रखाइन प्रांत में निचले इलाकों के पलायन करके राजधानी सितवे में आ गए। रखाइन में कई घरों की छतें उड़ीं और 3 लोगों की मौत हुई। टेलीकॉम सर्विसेज प्रभावित हुईं। साइक्लोन ने बांग्लादेश के रोहिंग्या रिफ्यूजी कैंप को भी तहस-नहस किया।