Cyble की रिपोर्ट में दावा- 4.75 करोड़ भारतीयों का Truecaller डाटा हुआ लीक
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Cyble की रिपोर्ट के मुताबिक साइबर अपराधियों ने 4.75 करोड़ भारतीय यूजर्स का Truecaller डाटा 75,000 रुपये में सेल पर रखा है।इस डाटा में यूजर्स के फोन नंबर, जेंडर, शहर, मोबाइल नेटवर्क, फेसबुक आईडी समेत कई जानकारियां शामिल हैं। हालांकि, Truecaller के प्रवक्ता ने किसी भी तरह के डाटा ब्रीच को नकार दिया है। उनका कहना है, 'साइबर अपराधी Truecaller का नाम लेकर डाटा सेल कर रहे हैं ताकि डाटा सही लगे।'