लॉकडाउन में महिलाओं को निशाना बना रहे साइबर अपराधी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
विशेषज्ञों का कहना है, 'लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि हुई है। NCW के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी-मार्च की तुलना में अप्रैल में साइबर क्राइम की 54 शिकायतें ऑनलाइन दर्ज की गई। आकांक्षा फाउंडेशन की संस्थापक आकांक्षा श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें 25 मार्च से 25 अप्रैल तक साइबर अपराध की कुल 412 वास्तविक शिकायतें मिली हैं। इनमें से 396 शिकायतें काफी गंभीर हैं।'