दिल्ली में G20 समिट से पहले इस वजह से लगाए गए लंगूरों के कटआउट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: India
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 समिट होनी है। इस दौरान बंदरों को समिट से दूर रखने के लिए लिए लंगूरों के कटआउट लगाए जा रहे हैं। हर कटआउट के साथ ऐसे लोगों की तैनाती होगी, जो लंगूर की आवाज निकालने में माहिर हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई विदेशी मेहमान बंदरों का शिकार न हो। विदेशी मेहमानों के होटलों में भी एक-एक लंगूर का कटआउट लगेगा।