नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए क्यूरियोसिटी रोवर ने खोजा ऑक्सीजन
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
नासा द्वारा 6 अगस्त 2012 को मंगल ग्रह पर भेजे गए क्यूरियोसिटी रोवर ने वहां गैसों का शोध कर ऑक्सीजन का पता लगाया।इस खोज को अंतरिक्ष विज्ञान की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। शोध के अनुसार मंगल ग्रह पर मौसम के अनुसार ऑक्सीजन की मात्रा में परिवर्तन होता रहता है। मंगल पर पाई जाने वाली अन्य गैसों में कार्बन डाइऑक्साइड(95%), नाइट्रोजन, कार्बन मोनोऑक्साइड और आर्गन प्रमुख हैं।