चंद्रयान की कामयाबी पर सीआरपीएफ की ड्रिल, लेकिन आला अफसर हुए नाराज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Deccan Herald
पुलवामा में करीब दो दर्जन जवानों ने 'इसरो' की कामयाबी पर ड्रिल की योजना बनाई। जवानों ने एक मिनट के भीतर गमलों और ईंटों के द्वारा 'इसरो' लिखा। लेकिन बड़े साहब नाराज हो गए। बल के श्रीनगर ऑपरेशन सेक्टर आईजी दफ्तर से फरमान जारी हुआ कि इस तरह की गतिविधि करने से पहले इजाजत लेनी होगी। साथ ही कह दिया गया कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए।