बीवी से झूठ बोलकर गर्लफ्रेंड संग इटली घूमने गया कारोबारी हुआ कोरोना संक्रमित
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
ब्रिटेन में रहने वाला एक कारोबारी अपनी पत्नी को झूठ बोल कर गर्लफ्रेंड संग इटली गया था जहां से वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया। उसने बीवी से कहा था कि वह देश में ही एक बिजनेस ट्रिप पर जा रहा है। वापस आने पर उसने बीवी से झूठ बोला कि बिजनेस टूर के दौरान ही कोरोना का शिकार हुआ। मगर उसका यह झूठ डॉक्टरों के सामने नहीं चल पाया|